Wednesday 23 November 2016

परेशानियां दूर करता है नारियल


1 काम ना बन रहें हो तो
बुधवार की रात्रि को एक नारियल सर के पास रख कर सोये और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ अर्पित कर दें तथा गणेश स्तोत्र का पाठ करें। सब मंगल ही मंगल हो जाएगा ।

2. आर्थिक समस्या का समाधान
मंगलवार हनुमान जी के मंदिर एक नारियल ले कर जाये उसपर सिंदूर से स्वस्तिक बनाये हनुमान जी को अर्पित कर वहां बैठ कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करे शीघ्र ही लाभ होगा।


3. व्यापार में हानि
गुरूवार के दिन एक नारियल ले कर ( 1.20 ) मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोड़ा जनेऊ, ( 1kg/250 ) पिली मिठाई के साथ किसी विष्णु मंदिर में संकल्प के साथ रख आएं। जल्द ही मुश्किल हल हो जाएगी


4. पैसे की दिक्कत हो तो
 शुक्रवार को महालक्ष्मी के पूजन में एक नारियल रखें और पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें। रात के समय तिजोरी में रखें नारियल को निकाल कर किसी भी श्रीगणेश के मंदिर में अर्पित कर दें। साथ ही श्रीगणेश से निर्धनता दूर करने की प्रार्थना करें।कुछ ही समय में फल प्राप्त होने लगते हैं ।


5. शनि को प्रसन्न करें
 लगातार सात शनिवार तक बिना विलंब एक-एक नारियल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें । साथ ही नारियल प्रवाहित करते समय ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें। लगातार सात शनिवार इस प्रकार करने से समस्याएं कम हो जाएंगीं तथा शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी ।


6. किस्मत चमकाने के लिए
पवित्र नदी में 1 नारियल प्रवाहित करें। नारियल प्रवाहित करने से पहले अपने नाम और गौत्र का उच्चारण करना चाहिए। इसके बाद अपने इष्टदेव से प्रार्थना करें कि आपकी परेशानियां दूर करें और नारियल नदी में बहा दें। जल्द ही चमत्कारी फल दिखने लगेगा


7. महिलाएं नहीं फोड़ती हैं नारियल
 नारियल बीज रूप है,स्त्रियां प्रजनन की कारक हैं और इसी वजह से स्त्रियों के लिए बीज रूप नारियल को फोडऩा वर्जित है। इसके साथ ही नारियल बलि का प्रतीक है और बलि पुरुषों द्वारा ही दी जाती है। इस कारण से भी महिलाओ द्वारा नारियल नहीं फोड़ा जाता है


No comments:

Post a Comment