Monday 21 November 2016

सूर्यदेव आए स्वप्न में - जानिये क्या होगा परिणाम


 हर सपने का एक अर्थ होता है।  स्वप्न हमारे जीवन से जुड़े होते हैं । ये स्वप्न आने वाले कल के कुछ संकेत लेकर आते हैं। सपने में यदि देवी-देवता के दर्शन हों तो इसका क्या अर्थ होता है?


प्रत्येक देवी-देवता का दिखना, भविष्य में आने वाली स्थिति की ओर इशारा करता है । सूर्य देव जिन्हें यश और प्रतिष्ठा के स्वामी माना जाता है,
यदि आपके स्वप्न में सूर्य के दर्शन आपको हो जाएं,


पहला संकेत :  आपको सूर्य उपासना आरंभ कर देनी चाहिए। सूर्य देव आपकी ओर से भक्ति भाव चाहते हैं।



दूसरा संकेत : अब आपके ऊपर शनि देव का बुरा प्रभाव नहीं होगा। शनि, सूर्य देव के पुत्र हैं । ऐसा सपना आपके जीवन में खुशहाली लाएगा।


तीसरा संकेत... यदि सूर्य देव स्वप्न में आए तो यह इस बात का भी प्रतीक है की अब जीवन में कई नई चीजें आने वाली हैं।

यदि आपके सपने में सूर्य देव आएं तो अगले दिन सुबह उठकर सूर्य देव से जुड़े उपाय अवश्य करें। सुबह स्नानादि करके उन्हें जल अर्पित करें, सूर्य मंत्र का जाप करें एवं सूर्य देव को लाल रंग के पुष्प


भी चढ़ाएं। ऐसा करने से सूर्यदेव अपनी कृपा आप पर सदा बनाएं रखेंगें

No comments:

Post a Comment